लोकतंत्र कि परिभाषा को पूरा करने का वक़्त आ गया है,

मतदान  करने का वक़्त आ गया है,

भारत देश को सशक्त करने का और

अपनी ज़िम्मेदारी एक नागरिक होने की,

उसे पूरा करने का वक़्त आ गया है

 

जाति – धर्म , उच्च – नीच के भेदभावो से उठकर

चलो मतदान करे,

अपने लिए , अपने देश के लिए ,

आज के लिए , और आने वाले कल के लिए ,

चलो मिलकर मतदान करे

 

अपनी ऊँगली पे लगाए मोहर

और दिखा दे उसकी जौहर ,

अधिक से अधिक मत दे

और अपने आने वाले कल को चुने ,

क्युकि अपना मत सही उम्मीदवार को देना सिर्फ पांच सेकंड की ज़िम्मेदारी नहीं,

बल्कि पांच साल कि है

 

तो, आओ मिलकर मतदान करे,

अपना देश एक सुरक्षित हाथो में सोंपे

क्युकि चाहे जो भी प्रधान बन के कुर्सी पे बैठे,

उस कुर्सी के चार पैर हमारे मतों से ही बनने वाले है

 

और अंत में प्रधान कोई भी बने ,

देश हमारा है और मत भी,

तो, आओ मिलकर मतदान दे,

और इस विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बने

 

जय हिन्द !

 

सगुफ्ता शेख